logo

लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप गुजर के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

जीत पटवारी ने कीया जनसभा को सम्बोधित,पीएम मोदी पर साधा निशाना,रोड़ शो के रूप में किया जनसम्पर्क

नीमच। कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी  दिलीप गुजर के समर्थन में आज शुक्रवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी नीमच पहुचे जहा उन्होंने 40 न चौराहे पर आम सभा को सबोधित किया इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुवे कहा कि पीएम मोदी जब 10 साल पहले आए तो उन्होंने देश को और देश की जनता को भ्रमित किया और उन पर लोगों ने  भरोसा भी किया, मोदी मंगलसूत्र मांस मदिरा और अन्य मुद्दों पर बात करते हैं परंतु देश की महंगाई बेरोजगारी और जनता की समस्या को लेकर उनके मुंह से कभी कुछ सुनने में नहीं आया, मोदी कांग्रेस के राहुल गांधी को शहजादे कहते हैं और खुद को फकीर राहुल गांधी ने हजारों किलोमीटर की पैदल यात्रा कर हर तपके के लोगों से मुलाकात की है और उनके दर्द को जाना है लाखों रुपए के सूट पहनने वाले मोदी देश विदेश की यात्रा करने वाले मोदी महंगे हवाई जहाज में सफर करने वाले मोदी अपने आप को फकीर कहते हैं जबकि असल में तो राहुल गांधी पैदल यात्रा कर रहे हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कौन शहजादा है और कौन फकीर मोदी का इतिहास झूठ से भरा हुआ है वह शुरू से ही लोगों को भ्रमित करते आए हैं वह वेदना और संवेदना के नाम पर वोट मांगते हैं देश में जो हो रहा है वह भयानक है बिना मतदान के पीएम बनने की प्रक्रिया की जा रही है प्रत्याशियों का अपहरण हो रहा है रसिया जैसी तानाशाही फैल रही है प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि नीमच मंदसौर संसदीय क्षेत्र के 10 साल से सांसद रहे सुधीर गुप्ता कभी भी आम लोगों से नहीं मिले और ना ही यहां के स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की गई उन्होंने हमेशा नीमच से भेदभाव किया है और यहां की हर सुविधा मंदसौर ले गए हैं यहां की मुख्य समस्या बंगला बगीचा है जिसका भी निराकरण अबतक वे नहीं कर पाए, सुधीर गुप्ता से लोग नाराज हैं कांग्रेस 5 गारंटी पर काम करेगी और लोगों के बीच जाकर अपना विश्वास जमाएगी उन्होंने भरे मंच से 13 मई भाजपा गई का नारा नही लगया, इस दौरान आमसभा को राजस्थान के मंत्री रहे उदयलाल आंजना पूर्व सांसद रही मीनाक्षी नटराजन और सुसनेर के विधायक बापू सिंह ओर कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप गुर्जर ने भी संबोधित किया,कार्यक्रम के दौरान मंच पर पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया समंदर पटेल सतनारायण पाटीदार तरुण बाहेती बाबू सलीम भानु प्रताप राठौड़ बृजेश मित्तल बृजेश सक्सेना आशा सांभर शाहिद बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण मौजूद रहे। आम सभा के बाद जीतू पटवारी ने दिलीप गुर्जर के समर्थन में ढोल ढमाकों के साथ जनसंपर्क भी किया यह जनसंपर्क 40 नंबर चौराहे से प्रारंभ हुआ जो पुस्तक बाजार जाजू बिल्डिंग तिलक मार्ग घंटाघर नया बाजार होते हुए गुजरा।

Top