logo

मन्दसौर जिले में आयोजन लेकिन नीमच में घरों में ही मनाई जाएगी शंकराचार्य जयंती

सिंगोली(माधवी राजे)।कल 12 मई रविवार को शिवावतार आद्य गुरु शंकराचार्य जी की पावन जयंती है।दशनाम सम्प्रदाय के प्रणेता शंकराचार्य जयंती जिले स्तर पर मनाये जाने की घोषणा सीतामऊ गुरु दत्तात्रेय जयंती के अवसर पर हजारों स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति में हुई थी।इस आशय को लेकर जिले में तीन बैठकें भी हुई थी।सभी ने बड़े उत्साह से तैयारी प्रारंभ कर दी थी।संयोग से इसी दिन गोस्वामी समाज का निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन भी इसी तिथि को अचानक तय हो गया।समाज में एकता बनी रहे। समाज बंधु भ्रमित न हो इसलिए नीमच जिला कार्यकारिणी द्वारा नीमच में प्रस्तावित आयोजन स्थगित कर दिया।उक्त जानकारी देते हुए दशनाम गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय सचिव और नीमच जिले के दशनाम गोस्वामी महासभा के युवा जिलाध्यक्ष हितेष गिरी गोस्वामी द्वारा बताया कि आज से नीमच मंदसौर जिले में चुनाव के कारण आवागमन बाधित रहेगा एवं समाज के शासकीय सेवक भी आज से चुनाव ड्यूटी पर जा रहे है।राजनैतिक क्षैत्र में कार्य करने वाले बंधु भी व्यस्त रहेंगे इसलिए नीमच जिले में शंकराचार्य जी की जयंती हम सब अपने गांव शहर में परिवार के साथ ही मनाने का आग्रह किया जाता है।इस दिन शंकराचार्य जी के पावन चित्र पर माल्यार्पण पूजन आरती करें व फोटो अधिक से अधिक ग्रुपों फेसबुक व इस्टाग्राम पर भेजें जिससे सभी को प्रेरणा मिलेगी।आद्य गुरु शंकराचार्य जी के पावन संदेश को हम सब आत्मसात कर दशनाम के गौरव को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लें ।

Top