नीमच। लोक सभा चुनाव को लेकर 13 मई को मतदान किया जाना है जिले में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कई जागरूकता अभियान चलाए गए है जिसमे कलश यात्रा,घर घर पीले चावल का वितरण पोलिंग बूथों पर सुविधा सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित हुवे,वही प्रशासन के इस प्रयास में सामाजिक संस्थाए व्यापारी और चिकित्सक भी अपना सहयोग कर रहे है।इसी कड़ी में जिले के पेट्रोल पंप संचालको द्वरा भी अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए नागरिकों को अपनी ओर से पेट्रोल डीजल पर छूट प्रदान की गई है।जिला मुख्यालय के समीप ग्राम कनावटी में स्थित पारसमणि नायरा पेट्रोल पंप संचालक ने अपने ग्राहकों को मतदान करने के बाद निशान दिखाने पर पेट्रोल पर 2 से 4 रु ओर डीजल पर 1 रु की छूट प्रदान की गई है।संचालक द्वरा यह छूट ग्राहकों के लिए 13,14 व 15 मई तक रहेगी।जिसको लेकर रविवार को कलेक्टर दिनेश जैन,जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद,ओर एसपी अंकित जायसवाल पेट्रोल पंप पर पहुंचे और नागरिकों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई।कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इसी के तहत नीमच जिले के चार पेट्रोल पंपों के संचालकों ने मतदाताओं जो 13 मई 2024 को अपना वोट डालकर पेट्रोल,डीजल भरवाने आएंगे उनको रियायत छूट प्रदान की गई है।पारसमणी पेट्रोलियम कनावटी नीमच द्वारा डीजल पर एक रु एवं पेट्रोल पर 2 से 4 रुपये प्रति लीटर की छूट मतदाताओं को दी जाएगी,सुनील कुमार एण्ड कंपनी नीमच द्वारा पेट्रोल पर 2 रुपये प्रति लीटर,अब्दुल एण्ड रसूल पेट्रोल पंप नीमच द्वारा पेट्रोल पर 3 रूपये प्रति लीटर तथा रियल पेट्रोलियम रामपुरा द्वारा डीजल पर 2 एवं पेट्रोल पर 2 रूपये प्रति लीटर की छूट मतदान कर निशान दिखाने पर मतदाताओं को प्रदान की जायेगी।इस के अतिरिक्त कई रेस्टोरेंट पर भी ग्राहकों को छूट ओर हॉस्पिटलों में भी ब्लड प्रेशर और बीपी की जांच निशुल्क की जाएगी।कलेक्टर व संस्थाओं एवं पेट्रोल पंप संचालकों ने जिले के मतदाताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक अपने मताधिकार का उपयोग करे। पारसमणि पेट्रोल पंप के संचालक मुरारी लाल सर्राफा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए प्रशासन के साथ सामाजिक संस्थाएं और पेट्रोल पंप संचालक ने भी अपनी ओर से ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल पर छूट प्रदान की है जहां हमारी ओर से ग्राहकों को पेट्रोल पर 2 रु की छूट दी गई है वहीं नायरा कंपनी की ओर से भी 2000 रु के ऑनलाइन पेट्रोल पर ढाई रुपए की छूट प्रदान की है इस प्रकार ग्राहकों को मतदान करने के बाद निशान दिखाने पर पेट्रोल पर दो से करीब 4:30 रु की छूट और डीजल पर 1 रु की छूट प्रदान होगी यह सुविधा तीन दिवस के लिए है जो 13 मई से 15 मई तक रहेगी।