सिंगोली(माधवीराजे)।आज 13 मई सोमवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे गैस चलित वाहन ओमनी वैन में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते चन्द मिनटों में ही वैन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।प्राप्त जानकारी के मुताबिक वार्ड नं.06 देवनारायण मार्ग पर संजयकुमार पिता राजेन्द्रकुमार जैन की गैस चलित ओमनी वैन उनके घर के नजदीक ही खड़ी थी जिसमें अचानक से आग लग गई।आग की लपटें इतनी ऊँची और तेज थी जिससे विद्युत वितरण कम्पनी की केबल भी जल गई जिसके चलते तीन वार्डों की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई।वैन में आग लगने की सूचना पर मौके पर थाना प्रभारी बीएल भाबर पुलिस टीम के साथ पहुँचे वहीं जनप्रतिनिधियों के अलावा कर्मचारी गण नगर परिषद का पानी का टैंकर और फायर बिग्रेड लेकर आग बुझाने के लिए पहुँचे लेकिन तब तक वैन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।बताया जा रहा है कि वैन में थोड़ा सामान भी रखा हुआ था वह भी जल गया वहीं वाहन मालिक संजयकुमार के हाथ झुलसने की भी जानकारी मिली है जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया फिर भी कुल मिलाकर एक बड़ा हादसा टल गया।अनुमान लगाया जा रहा है कि भीषण गर्मी में वैन में लगे सिलेंडर से गैस लीकेज होने के कारण वैन में आग लग गई।मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।