नीमच। जिले के जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली सरवानिया चौकी के गांव बांगरेड निवासी 24 वर्षीय युवक के सीने में अचानक दर्द होने लगा जिसे परिजन सोमवार रात 10:30 बजे नीमच जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, इसके बाद मंगलवार सुबह पुलिस द्वारा मृतक के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौंपा गया है वही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है जिला चिकित्सालय चौकी से मिली जानकारी के अनुसार सोनू कुमार पिता धन्नालाल लोहार उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बांगरेड को सोमवार रात अचानक सीने में दर्द होने लगा जिसे परिजन तत्काल नीमच जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे परंतु मार्ग में ही सोनू ने दम तोड़ दिया जैसे ही परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे तो चिकित्सकों ने जांच के बाद सोनू को मृत घोषित कर दिया इसके बाद मंगलवार सुबह मृतक का शव परीक्षण कर शव परिजनों को सौप है।