नीमच। ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की 12th ह्यूमैनिटीज की छात्रा खुशी पाल सिंह सुपुत्री स्वर्गीय श्री जोगेंद्र पाल सिंह ने 74th जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में बेस्ट स्कोर होने का गौरव हासिल किया है बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने खुशी पाल सिंह को 50000 का चेक एवं आकर्षक ट्रॉफी से सम्मानित किया गया । यह सम्मान नीमच इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी को प्राप्त हुआ है। 74 जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 18 5.24 से 14 5.2024 तक इंदौर में बास्केटबॉल फेडरेशन और मध्य प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में संपन्न हुआ । इसी नेशनल चैंपियनशिप के आधार पर भारतीय बास्केटबॉल टीम की घोषणा की जाएगी और चयनित खिलाड़ी एशियाई चैंपियनशिप में भारत टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे । खुशी पाल सिंह नियमित रूप से कोच किशन पाल सिंह एवं सत्येंद्र पाल सिंह से नियमित रूप से प्रतिदिन 5 घंटे इन्वेंशन बास्केटबॉल अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है । खुशी पाल सिंह की इस स्वर्णिम सफलता पर ज्ञानोदय ग्रुप के चेयरमैन श्री अनिल जी चौरसिया ,निर्देशिका डॉक्टर माधुरी चौरसिया ,एमडी सर अभिनव चौरसिया, निर्देशिका डॉक्टर गरिमा चौरसिया, प्राचार्य ,डीएसओ विजेंद्र देवड़ा , शालेय क्रीड़ा अधिकारी सावित्री मालवीय, खेल विभाग की प्रशिक्षक मीनाक्षी सिसोदिया नीमच बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव राजेश यादव, अध्यक्ष देवी सिंह ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य कामना की