सिंगोली(माधवीराजे)।सिंगोली तहसील के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्र सिंगोली के तहत समीपवर्ती ग्राम पंचायत कछाला के ग्राम जामरनिया में 14 मई मंगलवार को दोपहर खेत पर अधेड़ ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।प्राप्त जानकारी के अनुसार ओंकारलाल पिता भंवरलाल धाकड़ 55 साल निवासी ग्राम जामरनिया थाना सिंगोली ने खेत पर लगे पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।खेत मालिक जयंतीलाल ने बताया कि दोपहर में खेत पर गया तो उसने पेड़ पर ओंकारलाल का शव लटका देखा जिसके बाद सिंगोली पुलिस को सूचना दी।बताया जा रहा है कि ओंकारलाल सुबह करीब 10 बजे खेत की ओर गया था इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे उसका शव पेड़ से लटका मिला।सिंगोली पुलिस का कहना है कि मृतक व उसके भाई दोनों अपनी माता के साथ ग्राम जामरनिया में रहते हैं दोनों का विवाह नहीं हुआ।पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपकर मामला जाँच में ले लिया है।