logo

जहरीला पदार्थ गटकने से हुई ग्राम कोटवार की मौत

सिंगोली(माधवीराजे)।सिंगोली पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम फत्ताखेड़ी के ग्राम कोटवार ने आज 15 मई बुधवार को दोपहर जहरीला पदार्थ गटक लिया जिससे उसकी मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील कार्यालय सिंगोली में ग्राम कोटवार के पद पर पदस्थ कैलाश पिता राधेश्याम दरोगा उम्र 35 साल निवासी ग्राम फत्ताखेड़ी थाना सिंगोली ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ गटक लिया।जब घर में मौजूद कैलाश की माता ने देखा तो वह उसे तत्काल परिजनों के साथ सिंगोली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँची जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे नीमच रैफर किया लेकिन रास्ते में ही दड़ोली के पास कैलाश ने दम तोड़ दिया।परिजन मृतक को लेकर पुनः सिंगोली अस्पताल लेकर आए तथा पुलिस को सूचित किया।सूचना मिलने पर अस्पताल पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंपकर मामले की जाँच शुरू कर दी।

Top