logo

कायस्थ समाज ने भगवान चित्रगुप्त का प्राकट्य दिवस आरती और पूजा के साथ मनाया,

नीमच। कायस्थ समाज नीमच द्वारा विकास नगर स्थित वैभव सुखधाम मंदिर प्रांगण में कायस्थ समाज के आराध्य देव भगवान चित्रकूट का प्राकट्य दिवस पूजा अर्चना एवं आरती के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिलाओं द्वारा भगवान चित्रगुप्त की   प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित व दीपक प्रज्वलित कर  किया गया। इस अवसर पर भगवान चित्रगुप्त के प्रमुख उपकरण दवात पेन की पूजा भी की गई। कार्यक्रम  में अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष चोपड़ा ने कहा कि चुनाव के आचार संहिता के बाद समाज द्वारा प्रस्तावित कलम दवात चौराहा की स्वीकृति की कार्यवाही एवं समाज जनों को सहयोग से मंदिर विकास के लिए नगर पालिका द्वारा सुविधा घर की सौगात दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। नीमच नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन ने कहा कि निर्माण कार्य के लिए जो भी व्यक्ति आगे आता है वह पुण्यशाली व्यक्ति  होता है। समाज विकास के लिए छात्रावास की भूमि आवंटन की प्रक्रिया में नगर पालिका से सहयोग दिलाने की पूरा प्रयास किया जाएगा। क्योंकि समाज विकास के बिना किसी भी राष्ट्र का विकास नहीं होता है। श्रीमती इंदु प्रधान ने कहा कि विकास कार्यों के लिए जिला प्रशासन नगर पालिका का सहयोग उल्लेखनीय  रहा है। संकट की घड़ी में समाज विकास के लिए जो भी जनप्रतिनिधि सहयोग करता है वह साधुवाद का पात्र होता है।  क्षेत्रीय पार्षद योगेश कवीश्वर ने कहा कि मंदिर विकास के लिए क्षेत्र के उद्यान का विकास में नगर पालिका द्वारा आवश्यकता अनुसार सहयोग का प्रयास किया जाएगा। कायस्थ समाज नीमच के अध्यक्ष अशोक सक्सेना ने अपने स्वागत उद्बोधन ने कहा कि मंदिर का  जीर्णोद्धार एवं विकास कार्यों की कार्य योजना पर समाज जनों ने विचार विमर्श किया है शीघ्र ही इस योजना को लागू करने के लिए सभी टीम भावना के साथ कार्य करेंगे।  मंदिर सभ्यता और संस्कृति का प्रमुख केंद्र बिंदु होते हैं।  समाज के वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन एवं बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ इस कार्य को सभी मिलजुल कर पूरा करेंगे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे  सत्येंद्र सक्सेना ने कहा कि  देवस्थान का निर्माण और विकास बहुत भाग्य से होता है। समाज भाग्यशाली है कि सभी इसमें सहभागी बन रहे हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष महेंद्र भटनागर बबलू भैया, समाज महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा निगम, वरिष्ठ समाजसेवी पार्षद प्रतिनिधि बृजेश सक्सेना भी मंचासिन थे। इस अवसर पर अजय भटनागर, लक्ष्मी नारायण गौड, बाबूलाल गौड़, आलोक सक्सेना,पंकज श्रीवास्तव,कीर्ति सक्सेना, पुष्प लता सक्सेना सहित बड़ी संख्या में  समाज जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन स्नेह  मिलन समारोह के साथ किया गया।कार्यक्रम का संचालन सत्येंद्र सक्सेना ने किया तथा आभार राजेश जौहरी ने व्यक्त किया।

Top