सिंगोली(माधवीराजे)।संवत 2012 में ग्राम पटियाल और धोगवां के बीच पवित्र ब्राह्मणी नदी एवं ग्वाल्दी नदी के संगम तट पर स्थित श्री मोडेश्वर महादेव मंदिर पर इस क्षेत्र का प्रथम यज्ञ सम्पन्न हुआ था,उसके बाद सभी क्षेत्रवासियों के सहयोग से निरंतर 1992,2007,2011 और अब 2024 में पाँचवां यज्ञ सम्पन्न होने जा रहा है वहीं मोडेश्वर महादेव मंदिर पर 2019 से अखंड रामायण पाठ किया जा रहा है जिसकी पूर्णाहुति भी साथ साथ ही होगी।श्री मोड़ेश्वर महादेव की पावन और पुण्य धरा पर जब-जब भी यज्ञ सम्पन्न हुआ इस क्षेत्र में भरपूर वर्षा हुई और ताल-तालाब और कुएँ लबालब हुए हैं।यह श्री मोडेश्वर महादेव की कृपा और आशीर्वाद है कि मध्यप्रदेश और राजस्थान बार्डर पर स्थित मंदिर होने से दोनों क्षेत्र की जनता दर्शन करने आ रही है तथा रात्रि में मेले में आम जनता चकरी-झूला के साथ साथ खान-पान एवं रामलीला व रासलीला का लुफ्त उठा रही है।21 मई को दोपहर में 21 कुंडीय महायज्ञ की पूर्णाहुति सम्पन्न होगी।यज्ञ समिति ने कार्यक्रम को लेकर काफी अच्छी व्यवस्था की है।पिछले पांच वर्ष में जितने भी रामायण पाठक जिन्होंने मोडेश्वर महादेव मंदिर पर रामायण का पाठ किया उनका सम्मान भी यज्ञ समिति द्वारा किया जा रहा है ओर प्रत्येक पाठक को एक चाँदी का सिक्का प्रदान कर सम्मान किया गया है।