logo

कुचबंधिया गिहारा समाज माता महारानी की शोभायात्रा समारोह में उमड़े समाज जन,

गर्मी के बावजूद नहीं रुके माता रानी के भक्तों के कदम,
मया की चुनर उड़ी उड़ी जाए....
नीमच। कुचबंदिया गिहारा समाज के तत्वावधान में 2 दिवसीय माता महारानी उत्सव सोमवार 20 मई को विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों के साथ मनाया गया। शहर में कार्यक्रम की धूम रही है ।उत्सव के तहत सोमवार 20 मई को चल समारोह विनोबा गंज नया बाजार से दोपहर 1. 30 बजे ट्रैक्टर  रूपी रथ में विराजित मरी माता रानी की पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ हुआ। माता रानी को  रथ में विराजित किया गया और फूलों से श्रृंगारित किया गया ।  श्रद्धालु सबसे आगे चल रहें थे।  रथ को फूल से सजाया गया। चल समारोह में डीजे मंदसौर की ढोल पार्टी माता महारानी की झांकी प्रमुख रूप से शामिल थे। गर्मी के बावजूद समाज जन इस शोभायात्रा में अपार उत्साह के साथ सहभागी बने। महिलाएं रंग-बिरंगे लाल पीले हरे मराठी परिधानों में तथा पुरुष श्वेत परिधानों में कैसरिया  गुलाबी साफा बांधे उत्साह के साथ सहभागी बने ।शोभायात्रा में मैया की चुनर उड़ी उड़ी जाए मैया रानी पवन जरा धीरे चलो ,अंगना पधारो महारानी मोरी मां शारदा भवानी ,चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है प्रेम से बोलो जय माता दी, आदि भजनों की स्वर लहरियां बिखर रही थी जो सभी के प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही ।इस दुनिया में केवल नीमच नगर में ही समाज द्वारा उत्सव धूमधाम से मनाया गया।इसमें भाग लेने के लिए समाज जन मुंबई ,दिल्ली   राजस्थान सहित महानगरों व अन्य प्रदेशों से सहभागी बनें, चल समारोह  विनोबा गंज नया बाजार से शुरू हुआ जो नया बाजार घंटाघर कमल चौक टैगोर मार्ग फव्वारा चौक होता हुआ विनोबा गंज पहुंचकर संपन्न हुआ । शोभायात्रा में ठेला गाड़ी पर पानी की केन भी रखी हुई थी जिससे गर्मी में सभी ठंडा पानी पी रहे थे। यात्रा में पूरे मार्ग में यातायात पुलिस विभाग के जवान मार्ग में चल रहे राहगीरों की सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान रखते चल रहे थे। चल समारोह में ढोल डीजे आकर्षक का केंद्र रहे । समाज जनों ने माता रानी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ग्रहण किया गया। पदाधिकारियों का विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा माल्यार्पण पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया ।इस अवसर पर  समाज के  संजय गोहर,   कपिल ओटवाल, बबलू ओटवाल, रंजीत , मनोज, रोहित, अनिल कमल, करण, दीपक कुमार सोरे, आशीष गिहारा , सुशिला गिहारा, अशोक ,कालू, चेतन, राकेश ,धर्मराज, गोपाल सहित बड़ी संख्या में समाज जन महिला पुरुष नन्हे-मुन्ने बच्चे उपस्थित थे ।मार्ग में स्थान पर    विभिन्न सामाजिक संगठनो  एवं नगर के विभिन्न समाज जनों ने  चल समारोह में शामिल समाज जनों का माल्यार्पण, पुष्प वर्षा ठंडा पेय पदार्थ वितरण कर कर सम्मान किया तत्पश्चात महाआरती के बाद  स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।सभी समाज जनों ने माता महारानी की शुभकामनाओं का आदान प्रदान किया । माता रानी की जय घोष लगाई। शोभा यात्रा का मार्ग महुरोड पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति नेशनल वॉलिटियर भाजपा संगठन मंत्री चंद्रशेखर ,जिलाध्यक्ष पार्षद दुर्गा शंकर दसाना, दिलिप लालवानी, मनोहर कैथवास, अनुसुचित जाति मंडल अध्यक्ष मोहन यादव ,समर्थ राठौर, आदि कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर अगवानी कर स्वागत किया। मरी माता की विशेष पूजा आज 21मई मंगलवार को समाज के महू रोड स्थित मरी माता मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना के साथ माता रानी का श्रृंगार होगा। मरी माता का विशेष हवन पूजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

Top