logo

गुरु गोरखनाथ प्रकट उत्सव के अंतर्गत दो दिवासिय हुए आयोजन निकला चल समारोह, तुलसी विवाह के साथ हुवा प्रतिभा सम्मान

नीमच। महायोगी गुरु गोरखनाथ महाराज का प्रकट उत्सव नाथ संप्रदाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से राजस्थान मध्य प्रदेश के अजमेर कोटा उदयपुर बांसवाड़ा एवं इंदौर उज्जैन संभाग के समस्त नाथ संप्रदाय गृहस्त विरक्त एवं अनुयायियों द्वारा 22 एव 23 मई को नीमच में मनाया गया। कार्यक्रम संरक्षक एवं आयोजन महंत लालुनाथ योगी आसान दरिया नाथ सिद्ध पीठ जावद एवं महंत गोवर्धन नाथ मठाधीश सोमनाथ महादेव पुष्कर रोड अजमेर ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि गुरु गोरखनाथ जी द्वारा मानव कल्याण देश दुनिया को दी गई योग व सिद्धि मार्ग का जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस वर्ष गुरु गोरखनाथ प्रकट उत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास एवं धूमधाम के साथ बड़े स्तर पर नीमच में मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत 21 मई रात्रि 8:00 बजे से 10:00 बजे तक दशहरा मैदान स्थित टाउन हॉल में सिद्ध साधक प्रहलाद नाथ जी एवं उनकी टीम द्वारा अग्नि नृत्य का प्रदर्शन किया गया इसके बाद गोरखनाथ जी की गोरक्षवाणी की संगीतमय भजनों की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गई। कार्यक्रम की श्रृंखला में 22 मई को वात्सल्य भवन में निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह आयोजन हुआ साथ ही तुलसी विवाह के लिए गौ भक्त संत राधेश्याम सुखवाल निंबाहेड़ा द्वारा श्री राम संस्थान गौशाला एवं संस्कार आश्रम निंबाहेड़ा से गिरिराज धरण भगवान की बारात का आगमन दशहरा मैदान पर हुआ कार्यक्रम की श्रृंखला के अंतर्गत आज 23 मई को प्रातः 9:00 बजे भव्य शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा टाउन हॉल से प्रारंभ हुई जो गांधी भवन विजय टाकीज चौराहा कमल चौक फावारा चौक नया बाजार पुस्तक बाजार होती हुई पुनः टाउन हॉल पहुंची जहां धर्म सभा के रूप में परिवर्तित हुई धर्म सभा में गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर एवं कटक उड़ीसा के योगाचार्य महंत योगी शिवनाथ जी महाराज राज्यसभा सांसद बाल योगी उमेशनाथ जी महाराज उज्जैन,भर्तहरि गुफा  पीठाधीश्वर महंत पीर योगी रामनाथ जी महाराज उज्जैन धोलागढ़ पीठाधीश्वर प्रकाश नाथ जी जिला सलूंबर राजस्थान हठयोगी सवरनाथ जी महाराज बामणी तहसील आसींद जिला भीलवाड़ा महंत योगी प्रकाश नाथ जी मकरध्वज बालाजी धाम ब्यावर महंत योगी कमलनाथ जी प्रोफेसर संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर का मार्गदर्शन प्रदान हुआ। इस दौरान तुलसी विवाह व समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह भी यहां आयोजित किया गया।

Top