सिंगोली(माधवीराजे)।स्थानीय पुलिस के ढ़ीले और लचीले रवैये के कारण गर्मी के मौसम में इन दिनों सिंगोली क्षैत्र में चोरों का आतंक व्याप्त है और वे सूने मकानों और मंदिरों को अपना निशाना बना रहे हैं।इसे चोरों का अदम्य साहस कहा जाए या पुलिस का कोई डर नहीं जिसके चलते बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात में 12 बजे बाद पुलिस थाना सिंगोली से मात्र आधे-एक किमी दूर स्थित सिंगोली नगर के वार्ड नं.02 के एक मकान जिसमें नमकीन का कारखाना संचालित होता है उसको निशाना बना कर वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़कर मुख्य दरवाजे को बाहर से बन्द करते हुए मकान में स्थित नमकीन कारखाने में रखे हुए माल पर हाथ साफ कर दिया।बताया जा रहा है कि वार्ड नं 02 में स्थित मकान स्थानीय सीएम राइज स्कूल की प्राचार्या किरण जैन का है और उक्त वारदात के समय उनके पति और नमकीन कारखाना मालिक राजेंद्र जैन धार्मिक यात्रा पर शंखेश्वर गए हुए थे जबकि मकान के भीतर प्राचार्य मैडम और उनके पुत्र व पुत्रवधू सो रहे थे तथा बाद में पड़ौसियों के जाग जाने एवं हौ हल्ला मचाने पर चोर यहाँ से भाग निकले इसी दौरान पुलिस को भी सूचना दी गई और पुलिस भी मौके पर पहुँच गई थी लेकिन चोर भाग खड़े हुए लेकिन चोरों ने यहाँ कितना नुकसान किया यह तो नमकीन कारखाना मालिक राजेंद्र जैन के सिंगोली पहुँचने पर ही पता चलेगा इसके बाद चोरों ने रात को लगभग 3 बजे समीपस्थ ग्राम तुरकिया के दो-तीन घरों को अपना निशाना बनाया।सूत्र बताते हैं कि ग्राम तुरकिया के बाबूलाल पिता हीरालाल गुजर के मकान में 4-5 चोरों का गिरोह घुस गए जहाँ से 25 हजार रुपए नगद एवं लगभग 25 हजार की कीमत के 2 मोबाइल फोन चुरा लिए इसके बाद चोर बिजासन माता मंदिर की दानपेटियों की चाबियाँ,2 सोने के माण्दलिये,चाँदी के पायजेब और चाँदी के कड़े चुरा लिए।पीड़ित बाबूलाल गुजर ने बताया कि उनकी माताजी बाहर गाँव गई हुई थी और रात में चोरों ने घर में घुसकर लगभग 1 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा दिया वहीं तुरकिया में 2 अन्य घरों को भी निशाना बनाया लेकिन वहाँ क्या नुकसान हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल सकी।इससे पहले चोर नीमच-सिंगोली सड़क किनारे स्थित शनिदेव के मंदिर को निशाना बना कर यहाँ से लगभग एक लाख रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया था।सिंगोली नगर सहित क्षैत्र में हुई चोरियों का पता लगाने में पुलिस पूरी तरह से असफल रही जिसके चलते चोरों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं और आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं जिससे लोगों में दहशत फैल रही है और रात में लोगों का चैन से सोना भी दुश्वार हो गया है।पुलिस अधीक्षक को हस्तक्षेप करके सुस्ताई हुई सिंगोली पुलिस को जाग्रत किए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।स्थानीय पुलिस भले ही नगर में नागरिकों द्वारा लगाई जा रही रात्रिकालीन गश्त की बात कर रही है लेकिन जब पुलिस थाने से आधे-एक किमी के क्षैत्र में चोरी की वारदातें घटित हो जाए तो पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े होना लाजिमी है।