logo

अरनिया से मेंडकेश्वर महादेव मंदिर तक सड़क निर्माण को मिली स्वीकृति

दो राज्यों के मार्ग की दूरी कम होने का फायदा मिलेगा क्षेत्रवासियों को 

सिंगोली(माधवीराजे)।सिंगोली तहसील क्षेत्र के ग्राम अरनिया से मेंडकेशवर महादेव मंदिर तक सड़क निर्माण की मांग पिछले लगभग 40 सालों से लंबित थी।उक्त सड़क मार्ग को बनाने के लिए क्षेत्रवासियों ने लगातार अपनी मांग प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों  के समक्ष रखी थी जिसे लेकर क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भी विगत 15 साल से प्रयासरत थे जिसका परिणाम यह हुआ कि दो राज्यों को जोड़ने वाले इस सड़क मार्ग को आखिर मंजूरी मिल ही गई।उक्त सड़क मार्ग वन विभाग की जमीन में बनाया जा रहा था जिसके लिए वन विभाग ने जमीन के बदले जमीन की मांग की थी जो कि उक्त सड़क निर्माण की जमीन के बदले वन विभाग को अन्य जमीन देने की कवायद की गई है।इस सम्बन्ध में दिनांक 14/05/2024 को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (भू-प्रबंध) मध्यप्रदेश शासन भोपाल द्वारा जारी एक पत्र में उक्त सड़क मार्ग निर्माण हेतु 2.816 हेक्टेयर वनभूमि लोकनिर्माण विभाग नीमच को उपयोग में लाने के लिए 07 बिंदुओं की जानकारी मांगी गई थी जिसे पूरा कर वन विभाग को भेज दिया गया है। 07 बिंदुओं की जानकारी भेजने के बाद सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है तथा संभावना है कि आगामी जून माह में अरनिया से मेंडकेश्वर महादेव मंदिर तक सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा साथ ही सिंगोली क्षेत्र एवं आसपास की जनता को भीलवाड़ा जाने के लिए सीधे धारड़ी-मेंडकेश्वर महादेव  से मेनाल होते हुए भीलवाड़ा जाने के लिए एक सीधा सड़क मार्ग कम समय में भीलवाड़ा जाने के लिए सुविधाजनक व्यवस्था हो जाएगी।

Top