नीमच।रोटरी क्लब नीमच व रोटरी डायमंड क्लब नीमच के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट विजय जोशी व आशीष गर्ग बामनबर्डी को डिस्ट्रिक्ट 3040 में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उक्त जानकारी देते हुए रोटरी क्लब नीमच के सचिव युजवेंद्र सिंह भाटिया एवं रोटरी डायमंड के पूर्व अध्यक्ष दीपक एरन ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों हैदराबाद स्थित रामूजी फिल्म सीटी में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के आर सी,एजी, ट्रेनिंग प्रोग्राम के अन्तर्गत रोटरी क्लब नीमच के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान सहायक मण्डलाध्यक्ष जोन-6 एडवोकेट विजय जोशी को डिस्ट्रिक्ट के रीजन -2 का रिजनल चैयरमेन नियुक्त किया गया है जिसके अन्तर्गत चार जोन व 14 रोटरी क्लब के कार्यो का अवलोकन जोशी द्वारा किया जाएगा जिसके तहत मनासा,नीमच,मन्दसौर, रतलाम,नागदा,उज्जैन व देवास क्लबों का कार्य सहायक मण्डलाध्यक्ष के साथ मिलकर किया जाएगा,डिस्ट्रिक्ट द्वारा उक्त रीजन को चार झोन में बांटा गया है जिनमें क्रमशः झोन 5,6,7,8 हैं । उक्त झोन के सहायक मण्डलाध्यक्ष अपने -अपने क्लबों के कार्यो को सुचारू रूप से संचालित करने में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की सहायता करेंगे।आशीष गर्ग को झोन 6 का असिस्टेंट गवर्नर बनाया गया है जो मनासा, नीमच व मन्दसौर क्लबों के कार्यों का अवलोकन कर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के सहायक होंगे। जोशी व गर्ग का कार्यकाल 1जूलाई 2024 से प्रारंभ होकर 30 जून 2025 तक रहेगा ।जोशी व गर्ग की इस नियुक्ति पर रोटरी साथियों ने उन्हें बधाई दी व आगामी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे.अनीश मलिक का आभार व्यक्त किया है।