सिंगोली(माधवीराजे)।आज 25 मई शनिवार को इस सीजन के नौ तपे की शुरूआत हो गई और नौ तपे के पहले दिन ही सिंगोली कस्बे में इतनी भीषण गर्मी देखी व महसूस की गई कि जब तापमान देखा तो पारा 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुँच गया।नौ तपे के पहले दिन ही जब यह स्थिति रही है तो आने वाले दिनों में हालात और भी ज्यादा भयावह दिखाई दे रहे हैं जिससे लगता है कि इस सीजन पारा 48 या 49 डिग्री पर पहुँच सकता है।शुक्रवार को दिन में बादलों का डेरा लगने के बावजूद पारा 44 डिग्री पर पहुँच गया था लेकिन शनिवार को इस सीजन अब तक का सबसे गर्म दिन महसूस किया गया जिसके चलते दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ रहा और कई लोग अपने घरों एवं दुकानों पर रहना ही बेहतर समझा वहीं भीषण गर्मी से लोगों ने बहुत ज्यादा परेशानी भी महसूस की।