logo

कृति के प्रशिक्षण शिविर में 50 से अधिक स्‍कूली बच्‍चों ने सीखीं चित्रकला की बारीकियां

नीमच। शहर के 50 से अधिक स्‍कूली बच्‍चों ने चित्रकला की बारीकियां सीखीं।साथ ही उनकी समस्याओं व जिज्ञासाओं का प्रशिक्षकों ने समाधान भी किया। मौका था कृति के चित्रकला प्रशिक्षण शिविर का,जिसकी शुरुआत शनिवार से हुई।साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्‍था कृति के चित्रकला प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत गायत्री मंदिर रोड पर गायत्री शक्तिपीठ परिसर में शनिवार से की गई है। प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्‍जवलन के साथ हुआ और इसके बाद मां की स्‍तुति कर प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। शिविर में प्रशिक्षक के रूप में रचना ओझा,आर्ची सक्‍सेना, सुरेश खाटोड़, दीपक भट्ट व रमेश प्रजापति ने 50 से अधिक स्‍कूली बच्‍चों को चित्रकला की बारीकियां सिखाई। साथ ही बच्‍चों के प्रश्‍नों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। प्रशिक्षण शिविर सुबह करीब 10 बजे तक चला, जिसमें अति‍थि के रूप में सुप्रभात योग मित्र मंडल के अध्‍यक्ष अनिल सिंहल, दिलीप चौधरी, जमनालाल जैन, अशोक मंगल, भारत विकास परिषद अध्‍यक्ष सुशील गट्टानी, सुनील सिंहल, सचिन खंडेलवाल शामिल हुए और उन्‍होंने कृति के चित्रकला प्रशिक्षण शिविर व बच्‍चों को हुनरमंद करने के प्रयासों की सराहना की।इस दौरान कृति अध्‍यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़, सचिव महेंद्र त्रिवेदी, किशोर जेवरिया, ओमप्रकाश चौधरी, रघुनंदन पाराशर, दर्शन सिंह गांधी, प्रकाश भट्ट, भरत जाजू,गणेश खंडेलवाल,राधेश्‍याम पाटीदार,कमलेश जायसवाल,राजेश जायसवाल,सत्‍येंद्र सिंह राठौड़,सत्‍येंद्र सक्‍सेना, डॉ अक्षय राजपुरोहित, शरद पाटीदार, योगेश पाटीदार, एडवोकेट कृष्‍णा शर्मा, पुष्‍पलता सक्‍सेना, आशा सांभर सहित अन्‍य सदस्‍य विशेष रूप से मौजूद रहे।कृति अध्‍यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़ व प्रचार सचिव एडवोकेट कृष्‍णा शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर 31 मई तक प्रतिदिन सुबह 8.30 से 10 बजे तक चलेगा। शिविर में नियत समय पर प्रशिक्षकों द्वारा स्‍कूली बच्‍चों को चित्रकला की बारीकियां सिखाई जाएगी।

Top