logo

सर्वहित सामाजिक सेवा समिति के सदस्यो ने झुग्गी बस्ती के बच्चो व परिजनों को चप्पल की भेंट

नीमच। भीषण गर्मी में नन्हे मुन्ने बच्चो को नंगे पैर घूमते देख, सर्वहित सामाजिक सेवा समिति के सदस्य पहुंचे ओर उनके द्वार जुग्गी झोपड़ी के बच्चो को चप्पल भेट की गई।एकतरफ जहां इस  तेज गर्मी में सभी व्यक्ति अपने घरों में कूलर पंखे चला कर बैठे हैं वही दूसरी ओर तेज गर्मी में नीमच नगर की झुग्गी बस्तियों के छोटे-छोटे बच्चे व परिजन नग्गे पैर घूमते रहते है जिन्हें देख सर्वहित सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष नवनीत परमार के नेतृत्व में समिति सदस्यों के साथ मिलकर झुग्गी बस्तियों में पहुंचे और उन छोटे-छोटे बच्चों और नंगे पैर काम कर रहे मजदूरों को चप्पल पहनाकर उन्हें धूप से बचाने की कोशिश की गई, ऐसा पुनीत कार्य करते देख झुग्गी बस्तियों के वृद्ध जनों ने समिति सदस्यों को खूब आशीर्वाद दिया और उन छोटे-छोटे बच्चों की खुशी देखते नहीं बन रही थी अपने पैरों में चप्पल देखकर बच्चों के चेहरे पर एक मुस्कान सी झलक रही थी इस पुनीत कार्य में नशा मुक्ति केंद्र के मनोवैज्ञानिक जीवन तिवारी चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन के अनूप चौधरी,सर्वहित सामाजिक सेवा समिति के सचिव नरेंद्र सिंह तोमर कोषाध्यक्ष शोकिन दुबे अभिलेश टेलर, शकुंतला तिवारी शिखा महेश्वरी ज्योति नागदा शिल्पा पांडे पूजा गहलोत पूजा धनगर रोशनी चावला यश सोलंकी आदि सभी समिति सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

Top