logo

तेज आंधी के साथ हुई बारिश, कहि गिरे पेड़ तो कही उड़े होर्डिंग, 10 मिनट की बारिश ने खोली नपा के स्वछता अभियान की पोल

नीमच। भीषण गर्मी और नो तपे के दूसरे दिन जहा गर्मी का तापमान लगभग 44 से 45 डिग्री रहा वही रविवार दोपहर अचानक तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई, तेज आंधी और बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई वहीं आंधी के कारण शहर के सीआरपी रोड स्थित कलेक्टर बंगले पर एक सूखा पेड़ धराशाही हो गया,इसके अलावा विजय टॉकीज चौराहे पर लगे होर्डिंग पोस्टर भी फट गए ओर कई दुकानों के पतरे भी हवा के कारण लटक गए,इधर 10 मिनट की बारिश ने नगर पालिका के सफाई अभियान की पोल भी खोल कर रख दी 10 मिनट की बारिश के कारण शहर के गायत्री मंदिर रोड स्थित नाला और फ्रूट मार्केट स्थित नाला जो बरसों से जाम है का कीचड़ ओर कचरा सड़क पर फेल गया जिससे क्षेत्र में बदबू फेल गई। बता दे की नाउ टेप की शुरुआत से हुई है जो 2 जून तक चलेगा इसदौरान आम नागरिकों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा,वही नो तपे के दूसरे दिन रविवार को हुई बारिश के कारण अब लोगो को भारी उमस का सामना भी करना पड़ सकता है।

Top