समाज सुधार पर लिए विभिन्न निर्णय
सिंगोली(माधवीराजे)।क्षत्रिय मेवाड़ा कलाल समाज की आम चौखला आंतरी,उपरमाल,खैराड़ क्षेत्र की बैठक आज रविवार को जोगणियामाता जी स्थित मेवाड़ा कलाल समाज की धर्मशाला में अध्यक्ष रामरूप मेवाड़ा बिजौलियां की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में सर्वप्रथम भगवान सहस्त्रबाहु भगवान की ईश-वंदना एवं पूजा संरक्षक गोपाललाल मेवाड़ा व पदाधिकारियों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ की गई।बैठक का आगाज समाज के सभी संरक्षकों का गौरवमयी सेवाएं समाज के लिए प्रदान करने पर मालाओं व दुप्पटा पहनाकर सम्मान किया गया इसके बाद समाज के कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र मेवाड़ा द्वारा जोगणियामाताजी स्थित धर्मशाला के आय-व्यय का ब्यौरा समाज के समक्ष प्रस्तुत किया गया।बैठक में सर्वसम्मति से धोवरा प्रथा पर अंकुश लगाने,सहस्त्रबाहु भगवान की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन करने,समाज के प्रतिभावान छात्रों,समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों का सम्मान 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाली सहस्त्रबाहु जयंती पर करने,संरक्षक देवीलाल मेवाड़ा बेगूँ,नन्दलाल मेवाड़ा लाडपुरा को समाजरत्न से सम्मानित करने पर निर्णय लिया गया व समाज के अनुशासन व समाज सुधार पर वार्ता के साथ अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर विचार किया गत।बैठक में समाज के संरक्षक पूर्व शिक्षाविद देवीलाल मेवाड़ा बेगूँ,गोपाललाल मेवाड़ा बिजोलियां,कन्हैयालाल मेवाड़ा अध्यक्ष धर्मशाला,सत्यनारायण मेवाड़ा ठहला,भंवरलाल कलाल, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र मेवाड़ा धारला,सचिव मनोजकुमार मेवाड़ा गोपालपुरा,समाज के संरक्षक गोपाल मेवाडा बिजोलियां,देवीलाल मेवाडा भोबतपुरा,घीसालाल मेवाडा गोपालपुरा,पूर्व अध्यक्ष घीसालाल मेवाडा देदिया,भवरलाल मेवाडा विजयपुर,समाज के युवा दिनेश मेवाडा धारला,चंद्रशेखर मेवाडा बिजोलियां,सीपी मेवाडा बिजोलियां,चांदमल मेवाडा धारला,सीताराम मेवाडा,प्रकाश मेवाडा गोपालपुरा,बाबू मेवाडा जलिंद्री,कैलाश मेवाडा महुआ,राजेश मेवाडा बेगूँ सहित समाज के अन्य पदाधिकारी,सदस्यगण मौजूद रहे।बैठक का संचालन समाज के सचिव मनोज मेवाडा गोपालपुरा ने किया।