सिंगोली।मकर संक्रांति के पावन पर्व पर 14 जनवरी 2022 शुक्रवार को सिंगोली कस्बे के समाजसेवी ओमप्रकाश पाराशर ने समीपस्थ नीमच-सिंगोली सड़क मार्ग के किनारे स्थित नारायण गौशाला कछाला में गायों के लिए चारा-पानी की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक कार्यों में बतौर सहयोग 31 हजार रुपये का दान किया।शुक्रवार को दोपहर लगभग 12 बजे गौशाला पहुँचकर श्री पाराशर ने 31 हजार रुपये की राशि का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का चैक गौशाला समिति के अध्यक्ष शंकरलाल धाकड़ को सौंपा।इस अवसर पर दिनेश सोलंकी,राधेश्याम पाराशर, अशोक कुमावत,विष्णु तिवारी, सावित्रीबाई,पुष्पाबाई एवं काव्या पाराशर सहित गौशाला के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।