नीमच। जिले के जावद थाना क्षेत्रअंतर्गत आने वाली सरवानिया चौकी के ग्राम बांगरेड खेड़ा में जमीन की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक जा पहुचा ओर लाठी डंडे भी चले,जिसमें एक पक्ष से माँ बेटी घायल हो गई,जिन्हें नीमच जिला अस्पताल भर्ती किया गया जहा उनका उपचार चल रहा है जिला चिकित्सालय में पीड़ित पक्ष के परिजन मनीष बंजारा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी तीन बीघा जमीन ग्राम बांगरेड खेड़ा में है जिसपर उनका ही भाई जबरन कब्ज़ा करना चाहता है इसी बात को लेजर विवाद हुआ था।जबकि 15 वर्ष पहले ही तीनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर बटवारा हो चुका है लेकिन जो तीन बीघा जमीन हमारे पास आई है उसके सामने पड़त भूमि हमारे हिस्से की है उस पर उनका एक भाई केशुराम बंजारा कब्जा करना चाहता है जिसके चलते उसने हमारे हिस्से की जमीन पर लकड़ियां और अन्य सामान डाल दिया,जब उन्हें समान डालने से मना किया गया तो उनके केशुराम बंजारा पिता गंगाराम बंजारा,उनका लड़का अनिल बंजारा,पत्नी लीला बाई,ओर एक भाई मोहन लाल द्वरा लाठी डंडों से मारपीट शुरू करदी,उक्त भूमि को लेकर बीती 6 मई 24 को भी विवाद हुवा था जिसकी भी शिकायत हमारे द्वरा सबधित थाने पर की गई थी पुलिस द्वरा कोई कार्यवाही नही की जाने के कारण दूसरी बार पुनः उपरोक्त लोगो द्वरा शुक्रवार को भी मारपीट की इस मारपीट में मेरी पत्नी गीता बाई उम्र 35 और मेरी बेटी अंजली उम्र 14 वर्ष घायल हो गई,जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।उक्त मामले में पीड़ित की शिकायत पर सरवानिया महाराज चौकी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।