सिंगोली(माधवीराजे)।रावतभाटा नगर के आमजन को अब पेयजल की किल्लत से नई जूझना पड़ेगा इसके समाधान हेतु जनप्रतिनिधियों ने तुरंत संज्ञान लेते हुए पंप हाउस पर नई मोटर लगाने का काम शुरू करवाया है जो जल्द पानी की सप्लाई को और बेहतर करेगी जिससे पेयजल आपूर्ति और सुलभ होगी।सोमवार को भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेंद्रसिंह हाड़ा ने राणा प्रताप सागर बांध स्थित पंप हाउस पहुंचकर मोटर लगाने का काम शुरू करवाया और अधिकारी-कर्मचारियों को इस कार्य को शीघ्र ही शुरू करने के निर्देश देते हुए कहा कि रावतभाटा नगरपालिका क्षेत्र में निर्बाध रूप से जलापूर्ति होनी चाहिए इसके लिए जो भी प्रयास करने पड़े हम करेंगे।जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता अरविंद मौर्य ने बताया कि मंगलवार शाम तक नई मोटर चालू हो जाएगी जिससे रावतभाटा नगर के विभिन्न वार्डो में पेयजल सप्लाई पहले की अपेक्षा और बेहतर हो जाएगी।इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र दशोरा,पार्षद प्रतिनिधि हर्ष जैन,पार्षद नीलम सिंह,पार्षद प्रतिनिधि भुवनेश नागर,पूर्व पार्षद हरीश राठौर,भाजपा नगर उपाध्यक्ष राजेशसिंह बादल,राहुल नायक,अविनाश मित्तल,मनोज मेवाडा सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।