सिंगोली(माधवीराजे)।रावतभाटा उपखंड अधिकारी महेश गागरिया व भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेंद्रसिंह हाड़ा ने 28 मई मंगलवार को सुबह रावतभाटा गौशाला पहुंचकर इस भीषण गर्मी को देखते हुए गायों के लिए चारा,पानी व छाया की उचित व्यवस्था सुचारू रूप से हो इसका जायजा लिया।गौशाला कर्मचारियों से बात कर उनकी और गोशाला की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा आने वाले दिनों में नगरपालिका प्रशासन द्वारा नगरपालिका के माध्यम से करवाए जाने वाले विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली।उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में गायों के खाने के लिए चारे व पानी के लिए पानी की कोई कमी नहीं हो इस प्रकार की व्यवस्था हम करेंगे।गौशाला में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी साथ ही उन्होंने नगरपालिका में फल विक्रेता और सब्जी विक्रेताओं के साथ मीटिंग कर शाम को बचने वाली सब्जी और फलों को गौशाला में भेजने के लिए कहा एवं भेजने के लिए नगरपालिका द्वारा रोज शाम को वाहन उपलब्ध करवाया जाएगा जिसके माध्यम से शहर के सभी फल विक्रेताओं द्वारा आज शाम से ही बचे हुए फल और सब्जियों को गौशाला में पहुंचाया जाएगा।शहर के अन्य नागरिकों,भामाशाहों एवं व्यापारियों के माध्यम से गायों के लिए हरा चारा,दलिया,गेहूं का भूसा उपलब्ध करवाएंगे।इस दौरान रावतभाटा नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी मुकेश नागर,भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र दशोरा,नगरपालिका कनिष्ठ अभियंता अरविंद तोमर,पार्षद प्रतिनिधि हर्ष जैन,राजेशसिंह बादल,वसीम शेख,हेमंत सांक्यवाल,सराफत हुसैन,गजेंद्रसिंह जगपुरा,मनोज मेवाडा,कांहाराम चारण उपस्थित रहे।