नीमच। 5 मध्य प्रदेश स्वतंत्र कंपनी एनसीसी नीमच के एनसीसी अधिकारी कुलदीप सिंह चंद्रावत का चयन अफसर ट्रेंनिंग अकादमी कामठी नागपुर महाराष्ट्र के लिए हुआ था जहां पर इन्होंने 45 दिन का कठिन परिश्रम कर प्रशिक्षण प्राप्त किया , प्रशिक्षण केंद्र में पूरे भारत से चयनित 520 अफसर ट्रेनी कैडेट शामिल हुए जिसमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ डायरेक्टरेट की ओर से कुलदीप सिंह चंद्रावत ने प्लाटून कमांडर के रूप में परेड को कमान किया और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए यूनिट को गौरान्वित किया।यह कोर्स भारतीय सेना के मेजर जनरल कपिलजीत सिंह राठौड़ के नेतृत्व और मार्गदर्शन में पूर्ण करवाया गया, जहां पर भारतीय सेना के जांबाज इंस्ट्रक्टर्स द्वारा ऑफिसर्स को ट्रेनिंग करवाई गई।कुलदीप सिंह चंद्रावत ने ट्रेनिंग के दौरान मैप रीडिंग, फायरिंग, पीटी, ड्रिल, फायर फाइटिंग, एफसीबीसी, फ्लैग एरिया, कैंप ड्यूटी और खेल के साथ 45 दिन में कठिन परिश्रम कर कोर्स को पूरा किया और अंतिम दिन पासिंग आउट परेड से गुजरते हुए पाइपिंग सेरेमनी आयोजित की गई जहां पर भारतीय सेना के मेजर जनरल द्वारा इन्हें रैंक लगाई गई।कमान अधिकारी कर्नल रिज़वान खान ने चंद्रावत के कार्य की सराहना करते हुए उज्वल भविष्य की कामना की ओर यूनिट की सभी रैंक ने बधाई दी।