logo

कमल खटोड़ का दुःखद निधन

सिंगोली(माधवीराजे)।सिंगोली के वार्ड नं.09 चन्द्रशेखर आजाद मार्ग निवासी दिगम्बर बघेरवाल जैन समाज के स्वर्गीय श्री कैलाशचंद्र के पुत्र,पुष्पचंद,निर्मलकुमार, अशोककुमार,संतोषकुमार के भतीजे,नवीन के बड़े भाई एवं कु. वरुणा व रौनक के पापा श्री कमलकुमार खटोड़ का 27 मई 2024 सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा 28 मई 2024 मंगलवार को प्रातः 8:30 बजे स्वनिवास सिंगोली से मुक्तिधाम पहुँची जहाँ परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार किया गया।उल्लेखनीय है कि कमलकुमार कुछ दिनों से अस्वस्थ थे जिन्होंने सोमवार रात को अंतिम सांस ली।

Top