logo

 हत्या के अपराध मे फरार 5 हजार के दो ईनामी आरोपी गिरफ्तार


नीमच।मनासा पुलिस को हत्या के मामले मे फरार दो ईनामी आरोपियो को गिर करने में सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारियो को फरार आरोपियो  स्थायी वारंटियो को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये है जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सुंदर सिंह कनेश और एसडीओपी मनासा संजीव मुले के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी मनासा कन्हैया लाल दांगी के नैत्रत्व मे हत्या के मामले मे फरार ईनामी 5000 रुपये के दो आरोपियो शंकर नाथ पिता सज्जन नाथ जाति नाथ योगी उम्र 42 वर्ष नि देवरी खवासा थाना मनासा और श्याम नाथ पिता नंदानाथ जाति नाथ योगी उम्र 48 वर्ष निवासी कमालपुरा थाना अफजलपुर जिला मंदसौर को गिर किया है। ज्ञात हो कि दिनांक 17.10.21 को ललिता पति भैरुनाथ जाति नाथयोगी नि पिपल्या रावजी थाना मनासा को उसके पति भैरुनाथ पिता श्यामनाथ जाति नाथयोगी ने चरित्र शंका को लेकर केरोसीन डालकर आग लगा दी थी। जिसमे उसकी दिनांक 11.11.21 को ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी। जिसमे पीड़िता द्वारा दिये गये मरणासन्न कथन मे उक्त आरोपियो द्वारा भी प्रताडित करने का आरोप लगाया गया था। जिस पर अपराध क्रमांक 445/21 धारा 307.302.34 भादवि का कामय किया जाकरअनुसंधान मे लिया गया था।आरोपियो को पकड़ने मे प्रभार विजय गुनेरा,प्रभार आनंद निषाद प्रार राजकुमार यादव आर देवेन्द्र सिंह चौहान आर धर्मेन्द्र सोनगरा आर मनोहरभाटीआर अनीलधाकड सैनिक घनश्याम का महत्वपुर्ण योगदान रहा है।

Top