नीमच। हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले जिला चिकित्सालय में आज उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब एक नव विवाहित महिला की नीमच जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई,मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाते हुए चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग की साथ ही जमकर हंगामा भी किया।हंगामा के सूचना पर कैंट टीआई सौरभ शर्मा,नायाब तहसील दार जाग्रति जाट,व पुलिस बल मौके पर पहुचे ओर परिजनों को समझाइए देते हुए हंगामा को शांत किया, परंतु परिजन चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर लंबे समय तक आड़े हुए थे बता दे कि यह हंगामा प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ हुआ था जो दोपहर 1:00 तक चलता रहा लंबी समझाइश के बाद पुलिस और तहसीलदार के आश्वासन पर परिजन मृतक महिला के शव का परीक्षण करने पर राजी हुए, परिजनों की सहमति के बाद मृतिका नवविवाहिता के शव का परीक्षण चिकित्सकों की पैनल में किया गया।जिला अस्पताल में मृतिका महिला के पिता गणपत मीणा,काका रूपलाल मीणा,जेठ करण रावत व परिजनों ने बताया कि यशोदा पति आयुष मीणा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम अचारी जिसका विवाह 1 मई को मानसा थाने के ग्राम देवरी में हुवा था विगत कुछ दिनों पूर्व यसोदा शादी के बाद मायके ग्राम अचारी आई थी जहा बीते कल उसकी तबियत खराब होने पर उसे नीमच जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया था जहां चिकित्सकौ ने उसे बीपी लो और खून की कमी होना बताया इसके बाद चिकित्सकों द्वारा काफी देर में उसका उपचार शुरू किया और उसे बोतल लगा दी,खून की बोतल चढ़ाने के लिए आज सुबह 9:00 बजे का समय दिया गया था इस दौरान यशोदा की तबीयत बिगड़ती गई परंतु कोई भी चिकित्सक उसे देखने तक नहीं आया और यशोदा ने खून की बोतल चढ़ाने से पहले ही दम तोड़ दिया परिजनों ने नीमच जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाते हुए चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग की है साथ ही संबंधित कैंट थाने पर परिजनों द्वारा लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई है लंबी समझाइश के बाद बड़ी मुश्किल से परिजन मृतक महिला के शव का परीक्षण करने को राजी हुवे थे जीसके बाद चिकित्सकों की पैनल में पुलिस ने मृतिका के शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सोपा है। नायब तहसीलदार जागृति जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि यशोदा पति आयुष मीणा की उपचार के दौरान मौत हुई है परिजनों द्वारा चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं हमारे द्वारा उन्हें समझाइए दी गई है मामले में परिजनों ने एक लिखित शिकायत थाने पर दी है इसको लेकर जांच करवाई जाएगी जो भी दोषी चिकित्सक होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन प्रशासन द्वारा दिया गया है।