नीमच। कृति के चित्रकला प्रशिक्षण शिविर का समापन 31 मई को होने जा रहा है। समापन के दौरान शिविर में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था कृति के अध्यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़, सचिव महेंद्र त्रिवेदी व प्रचार सचिव एडवोकेट कृष्णा शर्मा ने बताया कि संस्था कृति द्वारा शहर के गायत्री मंदिर रोड स्थित गायत्री शक्तिपीठ परिसर में स्कूली बच्चों के लिए 25 मई से नि:शुल्क चित्रकला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन 100 से अधिक स्कूली बच्चों को योग्य एवं कुशल प्रशिक्षकों द्वारा चित्रकला की बारीकियां सिखाई जा रही है। कृति के 7 दिवसीय चित्रकला प्रशिक्षण शिविर का समापन 31 मई को सुबह 9.30 बजे होगा एवं स्कूली बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी भी यहां लगाई जाएगी। इस दौरान अतिथि के रूप में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार,भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया,गायत्री शक्ति पीठ के मुख्य ट्रस्टी कैलाश अहीर सहित अन्य विशेष रूप से मौजूद रहेंगे और स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन करेंगे। वे स्कूली बच्चों को चित्रकला प्रशिक्षण शिविर में सहभागिता के संबंध में प्रमाण पत्र भी प्रदान करेंगे। शिविर में सेवाएं देने वाले प्रशिक्षकों का भी सम्मान इस दौरान किया जाएगा।