सिंगोली।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रेड रिबन क्लब स्तरीय प्रतियोगिता में आज शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में दिनांक 15 जनवरी 2022 को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।उक्त आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी कुमारी भारती चंदेल ने बताया कि साप्ताहिक कार्यक्रम की कड़ी में शनिवार को महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय व्यायाम का दैनिक जीवन में महत्व एवं आवश्यकता था।इस भाषण प्रतियोगिता में लगभग 25 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमें प्रथम स्थान पर पूजा राठौर,द्वितीय स्थान पर प्रिंसकुमार सोनी एवं तृतीय स्थान पर किरण राठौर रही।कार्यक्रम का संचालन रामबाबू शर्मा द्वारा किया गया।महाविद्यालय के प्रोफेसर जावेद हुसैन कुरेशी, दिनेशचंद्र सालवी एवं शैलेश पहाड़े ने निर्णायक की भूमिका निभाई।अन्त में डॉ भरतलाल चौहान द्वारा आभार व्यक्त किया गया।