नीमच। हजरत चांदशाह वली रे.अं. कमेटी महू रोड़ नीमच के तत्वाधान में हजरत चांदशाह वली बाबा के 49 वां चार दिवसीय उर्स शरीफ का आयोजन किया गया, कमेटी सदर हयात खांन बबलू भाई ने बताया की उर्स में बुधवार रात 10 बजे से कव्वाली के प्रोग्राम में हिंदुस्तान के मशहूर और मारूफ कव्वाल नादिर हाशमी कव्वाल पार्टी मंदसौर ,हिजबुर्रेहमान एंड पार्टी पगड़ी बंदकोटा राज ने महफिले शमां में अपनी नातिया कव्वालियां प्रस्तुत कर अकीदत के फूल पेश कर कुल की रस्म के साथ उर्स संपन्न हुआ। कव्वालों ने जब यह मंजर इश्क तेरा करम के परदे उठा रहा है... नबियों में अफजल चेहरा मेरे नबी का.. एक से बढ़कर एक कव्वालियां प्रस्तुत कर महफिल में समा बांध दिया। आखरी दिन जायरीनों की संख्या में वृद्धि रही। उर्स में आयोजित कव्वाली एवं धार्मिक नातिया कलाम की पावन श्रृंखला में देर रात से अलसुबह तक बाबा के आस्ताने पर कव्वालों की शानदार महफिल सजी जिसमें हिजबुरेंहमान एंड पार्टी ने दे सदाएं इल्लल्लाह जिक्र तेरा करती है मछलियां समंदर में बेजुबान पत्थर से... कर दिया मुझे पैदा हिंद के पैयम्बर में... हम सबका एक ही नारा अली मौला- अली मौला हैदर-हैदर..कव्वाल नादिर हाशमी ने तेरे हाथों से बिक जाऊं चंदशाह वाली किसी का हो नहीं सकता... मुझे देने वाले दे दे तेरे घर में क्या कमी है... ये तेरा करम है ख्वाजा यह आशिकों की महफिल तेरे दम से सजी है..एक से बढ़कर एक कव्वालियां प्रस्तुत कर महफिल में समा बांध दिया। आज रंग है ख्वाजा तेरे रंग में रंग दे सारे निजामुद्दीन सरकार तेरे रंग में..मेरे पीर की गुलामी मेरे काम आ गई ...तेरे इश्क में जो फना हुआ वह कुतुब हुआ वहां वली हुआ जिसे मिल गया तेरा आसरा उसे मिल गई है। कलंदरी... मेरे दिल पर हाथ रख दे मेरा हौसला बढ़ाए जा..आदि कव्वालियां प्रस्तुत कर जायरिनों लोगों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के समापन पर मौलाना द्वय द्वारा सरकार के सम्मान में दरूद फातिहा, कलाम पेश कर कुल की रस्म अदा कर उर्स संपन्न हुआ और तबर्रुक वितरित किया गया। एवं प्रतिदिन लंगर ए-आम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोगों ने सरकार के आस्ताने मैं शीश नवाकर क्षेत्र में खुशहाली अमन चैन की दुआ की। उर्स में नीमच शहर,निंबाहेड़ा,सावा,चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, रतलाम, मंदसौर, जावरा, इंदौर आदि जगहों से जायरीनों ने भाग लिया। इस अवसर पर अनेक महिला,पुरुष आदि श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे। चांदशाह बाबा के आस्ताने मैं शीश नवाकर क्षेत्र में खुशहाली अमन चैन की दुआ की।हजरत चांदशाह वली र.आ तामीर कमेटी द्वारा मजीद मुल्तानी,संरक्षक लाला बम्ब, संगत सिंह गौत्रा,इकबाल भाई,अनवर खान,सलीम चौधरी, बिट्टू गोत्र,सनी गौत्रा,पीर सा. अल्लाहरखां ,मुन्ना दुर्रानी,सईद भाई काले , पत्रकार आरिफ शेख, जाकिर हुसैन, इकबाल कुरैशी, हाजी अनीस भाई,रज्जाक भाई चौधरी,नोशाद भाई चौधरी हाजी वासीम भाई काजी सरकार,असलम भाई,इस्माइल भाई,गोविन्द काका, शेखर बाबा,गोविन्द सैनी,अकरम भाई,हाजी साबीर भाई,औबरी भाई,कानू बाबा,आरीफ बाबा बघाना,टीफू बाबा आदि का फूल माला पहनाकर,साफा बांधकर सम्मान किया गया ।