नीमच। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कलेक्टर दिनेश जैन एवं जीप सीईओ गुरु प्रसाद के आदेशानुसार ,एसीईओ अरविंद सिंह डामोर, डिप्टी कलेक्टर एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग सुश्री मयूरी जोक डिप्टी कलेक्टर और रेड क्रॉस सहायक प्रशासक सुश्री किरण आंजना के मार्गदर्शन में आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रातः 8:00 बजे फ्रूट मंडी चौराहे पर उपस्थित मजदूर वर्ग को तंबाकू से होने वाले नुकसान आदि के बारे में बताया तथा सभी को शपथ दिलाई,नशा मुक्ति से संबंधित पेम्पलेट वितरित किए स्टीकर चिपकाऐ तथा उन्हें नशा मुक्ति के बारे में समझाया इस अवसर पर मजदूर वर्ग में बबला भाई पिंटू भाई ग्वाल राजू डामोर नारसिंह बद्री लाल पवार मोड़ी माताजी आदि सभी ने कार्यक्रम स्थल पर बीड़ी गुटका तंबाकू फाड़कर संकल्प लिया कि हम आज के बाद इनका सेवन नहीं करेंगे सभी मजदूरों का एसीईओ अरविंदसिंह डामोर और डिप्टी कलेक्टर और उपसंचालक सामाजिक सुश्री मयूरी जोक ने नशा छोड़ने वाले मजदूरों का सम्मान किया। इसी तरह ट्रामा सेंटर पर अरविंद सिंह डामोर एवं मयूरी जोक मेंम द्वारा जिला अस्पताल के समस्त कर्मचारियों को तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई साथ ही अस्पताल परिसर में स्टीकर चिपकाए। इसी प्रकार प्रातः 11:00 बजे कलेक्टर कार्यालय में डामोर और मयूरी जोक के निर्देशन में कलेक्टर कार्यालय में आने वाले समस्त कर्मचारी को तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई एवं सभी कार्यालय में उपस्थित कर्मचारी से स्वेच्छा से जिनके भी जेब में तंबाकू बड़ी गुटका था उन्हें बाहर निकाल कर फाड़कर फेंका और शपथ ली की आज के बाद हम तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे।उक्त कार्यक्रम जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय विभाग रेड क्रॉस नशा मुक्ति केंद्र गायत्री मंदिर परिवार तथा सर्वहित सामाजिक सेवा समिति के सहयोग से समस्त आयोजन किया गए, कार्यक्रम में डॉ महेंद्र पाटील डॉ निरुपमा सामाजिक न्याय से विनीत दुबे अब्दुल रशीद रेडक्रॉस नशा मुक्ति केंद्र से सुनील तिवारी जीवन तिवारी दिनेश सैनी देवी लाल मोर्या गुणवंत गोयल गायत्री परिवार से प्रभु लाल धाकड़ गिरिराज सिंह चौहान तथा सर्वहित सामाजिक सेवा समिति से नरेंद्र सिंह तोमर अभिलेश ट्रेलर आदि सभी उपस्थित थे।