logo

विश्व तंबाकू निषेध दिवस, के अवसर पर रेलवे स्टेशन पर चलाया जागरूकता अभियान, दिलाई शपथ

नीमच। शुक्रवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर  आरपीएफ जीआरपी व जन शौर्य सोशल वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हस्ताक्षर अभियान जागरूकता कार्यक्रम रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया गया। जिसमें लोगों को तंबाकू, बीड़ी व सिगरेट का सेवन ना करने की समझाइश दी। साथ ही मौजूद लोगों और यात्रियों ने तंबाकू बीड़ी सिगरेट ना खाने-पीने का प्रण दिलाया,ओर मौजूद लोगों को तम्बाकू से होने वाली हानि बीमारी और नुकसान के बारे में बताया गया।बतादे की हर साल 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता ओर तम्बाकू के उपयोग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और तंबाकू की खपत को कम करने वाली प्रभावी नीतियों को लागू करने के निर्णय का समर्थन भी किया जाता है इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान आरपीएफ थाना प्रभारी बाबूलाल डागौर, एएसआई सुवालाल बागड़िया, जीआरपीएफ ASI जगदीश प्रसाद, अधिकारीगण, जन शौर्य के डायरेक्टर आकाश चौहान, प्रोजेक्ट को ऑर्डिनेटर रंजन अहीर, जिला समन्वयक श्यामलाल मालवीय, फील्ड कोऑर्डिनेटर अभिषेक कलावत सहित आरपीएफ,जीआरपी और जनशौर्य के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।

Top