logo

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर महाविद्यालय में आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियां

सिंगोली(माधवीराजे)।31 मई शुक्रवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर श्री वीरेंद्रकुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा व्यसन मुक्ति हेतु अभियान चलाया गया।इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न छात्र-छात्राओं ने नशा न करने की शपथ ली और संकल्प भी किया साथ ही जनजागरुकता रैली का आयोजन भी किया गया कि हम अपने परिवार-मोहल्ले-गांव एवं आस-पड़ोस के समस्त लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे।नशा करने से व्यक्ति आर्थिक,सामाजिक और शारीरिक रूप से कमजोर हो जाता है।शारीरिक रूप से नशे के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियां जन्म लेती हैं और व्यक्ति बहुत परेशान होता है,बीमारियों के इलाज के लिए अत्यधिक धन खर्च होने के कारण व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर हो जाता है और आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण सामाजिक प्रतिष्ठा भी कमजोर होती है।इस अवसर पर महाविद्यालय के समाजशास्त्र के प्रवक्ता शैलेश पहाड़े ने समस्त विद्यार्थियों को नशा न करने की शपथ दिलाई।इस दौरान महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक,सहायक प्राध्यापक,कीड़ा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा ने बताया कि नशा नाश की जड़ है अतः हमें नशे से बहुत दूर रहना चाहिए।कोई भी व्यक्ति नशे को शुरुआत में शौक के रूप में प्रारंभ करता है धीरे-धीरे वह शौक उसकी आदत बनता है और अंत में वह उसकी मजबूरी बन जाता है इसलिए हमें शौक के रूप में भी नशे को कदापि नहीं अपनाना चाहिए। उन्होंने प्रत्येक स्वयंसेवक को घर-घर जाकर प्रत्येक घर को नशा मुक्ति कराने का संकल्प दिलाया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य सुशीलकुमार,डॉ जयसिंह यादव,डॉक्टर भरतलाल चौहान,डॉ परमलाल अहिरवार,डॉ हरिनारायण विश्वकर्मा,डॉ हरिप्रकाश मिश्रा,विजयकुमार टॉक,गुणबाला पाराशर एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Top