logo

चार धाम यात्रा कर सकुशल लौटे यात्रियों का कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया स्वागत

नीमच। चार धाम यात्रा बद्रीनाथ, केदारनाथ,गंगोत्री,जमनोत्री की यात्रा व देश की सुख समृद्धि व खुशहाली एवं अच्छी वर्षा की मनोकामना के साथ 4 मई 2024 को नीमच से चार धाम यात्रा के लिए रवाना हुए यात्री संपूर्ण चार धाम यात्रा से सकुशल लौटने पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भाजपा) की टीम द्वारा चार धाम यात्रा कर लौटे सभी यात्रियों व मात्र शक्तियों को पुष्प माला पहना पुष्प वर्षा कर इंदिरा नगर शिव मंदिर पर किया भव्य स्वागत।इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वॉलिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), महामंत्री समरथ राठौर,संगठन मंत्री रोहित माली, सह-सचिव मनोहर केथवास, प्रचारक दिलीप लालवानी, नगर सचिव जयराम दासानी, ग्रामीण अध्यक्ष विनोद खेर, महामंत्री गोविंद भील (झांझर वाड़ा) एवं कई गणमान्य नागरिक व महिला मात्र शक्तियां उपस्थित रही।

Top