नीमच। केंट थाना क्षेत्र राठौर पार्क में चल रहे मेले में हाथ से टल्ला लगाने की बात को लेकर करीब 10 से 15 लोगो ने एक 19 वर्षीय युवक तौहीफ पिता मोहम्मद सईद के साथ जमकर मारपीट कर उसे घायल कर दिया,ओर मारपीट करने वाले लोग युवक से कुछ रुपये ओर उसका मोबाइल भी अपने साथ ले गए,इस मारपीट में 19 वर्षीय युवक के सिर हाथ और पेर में चोट आई है जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बघाना के सादड़ी रोड का निवासी तौहिफ बीती रात 10 बजे करीब मेले में घूम रहा था। तभी हाथ टच हो जाने की बात पर कुछ युवक तौहिफ से विवाद करने लगे और उसे मेले के बाहर ले गए और बाहर लाकर 10 से 15 युवाओं ने एक साथ तोहिफ के साथ मारपीट की। सूचना पर परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। यहां तौहिफ का उपचार जारी है।वही पीड़ित घायल की रिपोर्ट पर नीमच कैंट थाने पर सन्नी पटेल और उसके साथियों के खिलाफ धारा 323, 294, 506, 34 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर मामला जाच में लिया गया है।