नीमच।सेवा के कार्य मे अग्रणी रहने वाली सामाजिक संस्था आकांशा वेलफेयर सोसायटी द्वारा बढती ढंड को देख थे हुवे मंदिरों के बाहर बैठे जरूरत मंद लोगो को कम्बल ऊनि वस्त्र और जरूरत की सामग्री वितरित की। आकांशा वेलफेयर सोसायटी की अध्य्क्ष ज्योति बेन्स ने जानकारी देते हुवे बताया कि आकांक्षा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा निरन्तर समाज सेवा,महिला उत्पीड़न,कन्या को जन्म देने वाली माताओ का सम्मान,पौधा रोपड़ जैसे आयोजन किए जाते रहे है वर्तमान में शीत लहर का प्रकोप जारी है कड़ाके की ठंड को देखते हुवे मंदिरों के बाहर बैठे जरूरत मंद लोगो को उनिवस्त्र,कम्बल,ओर जरूरत की सामग्री वितरित की गई।इस दौरान मधुकांता बैंस, रश्मि,रानी, क्रिश राजसिंह,वंशराज सिंह बैंस केशवी,ज्योति बैंस, राजकुमारी चौधरी,रीना पाठक एवं फाउंडेशन के अन्य सदस्य उपस्थित थे