logo

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जाजू महाविद्यालय में पौधारोपण व शपथ से किया 15 दिवसीय पखवाड़े का शुभारंभ, हुई गतिविधियां

नीमच। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एनके डबरा के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर 15 दिवसीय पखवाड़े का शुभारंभ किया गया इस 15 दिवसीय पखवाड़े के तहत जाजू कन्या महाविद्यालय के स्टाफ और छात्राओं द्वारा प्रकृति को हरा भरा रखने और प्रकृति के प्रति जागरूकता लाने को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी,जाजू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एन के डबकरा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस जाजू कन्या महाविद्यालय के स्टाफ और छात्राओं द्वारा मनाया जाता है इस वर्ष भी 15 दिवसीय पखवाड़े का शुभारंभ पौधारोपण एवं शपथ लेकर किया गया है कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के स्टाफ द्वारा नारा लेखन भी किया गया है जिसमें सुंदर लेखन स्टाफ द्वारा यहां प्रदर्शित किया गया है इसके अतिरिक्त 15 दिवस तक स्टाफ और छात्राओं द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी छात्राओं से इस दौरान विभिन्न प्रकार के बीजों का एकत्रीकरण भी करवाया जाएगा और उन्हें महाविद्यालय में जमा करवाएंगे,ताकि महाविद्यालय में आने वाली सभी छात्रों को वह बीज रोपित कर दिए जाएंगे और वह छात्रा अपने-अपने क्षेत्र में उक्त बीज को रोपित कर पौधा और पौधे के बाद वृक्ष बनाने का संकल्प व उसका रखरखाव करेगी कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में छात्राएं महाविद्यालय का स्टाफ और विभिन्न इकाइयो के सदस्य मौजूद रहे।

Top