logo

सिंगोली में चोरों ने जैन मांगलिक भवन को बनाया निशाना

सिंगोली(माधवीराजे)।पुलिस के लचीले रवैये के कारण सिंगोली नगर में चोरी की वारदातें रुकने का नाम ही नहीं ले रही है और अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं होने की वजह से चोरों के हौंसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं जिसके चलते चोरों ने इस बार निशाना बनाया है सिंगोली-तिलस्वां सड़क मार्ग पर स्थित जैन मांगलिक भवन छत्री बाग को।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात को चोर मांगलिक भवन पर लगे ताले तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए और यहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए तथा एलईडी चुराकर ले गए वहीं नलों पर लगी हुई महंगी टूंटियाँ भी तोड़ दी एवं सामान चुरा लिया।05 जून बुधवार को सुबह घटना की जानकारी प्राप्त होते ही स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई जिस पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर मौका मुआयना किया।उक्त वारदात की जानकारी देते हुए जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक श्रीसंघ के अध्यक्ष भँवरलाल कछाला ने बताया कि बीती रात चोरों ने जैन मांगलिक भवन में घुसकर बड़ा नुकसान कर दिया जिसकी लिखित शिकायत पुलिस थाना सिंगोली में दर्ज कराई गई है।उल्लेखनीय है कि इन दिनों चोरों की आवाजाही सिंगोली में कुछ ज्यादा ही हो गई है लेकिन पुलिस के हाथ चोरों तक नहीं पहुँच रहे हैं जिससे आए दिन चोरी की वारदातें हो रही है वहीं पुलिस चोरी की वारदातों को थामने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है जिससे इस भीषण गर्मी में चोरों के हौंसले बढ़ते ही जा रहे हैं एवं चोर आए दिन धार्मिक व सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ सूने मकानों पर धावा बोलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।सिंगोली पुलिस का लचीलापन जब तक नहीं सुधरेगा तब तक अपराधी यूँ ही वारदातें करते रहेंगे इसलिए स्थानीय पुलिस का चुस्त दुरुस्त होना बहुत जरूरी है अन्यथा लोगों में असुरक्षा का वातावरण बना रहेगा।

Top