logo

ग्रामीण प्रतिभा प्रोत्साहन मंच मध्यप्रदेश, जिला-नीमच द्वारा पक्षी बचाओ अभियान के अंतर्गत पक्षियों के पेयजल हेतु मिट्टी के जलपात्र (परिंदा) का किया गया वितरण

नीमच। ग्रामीण प्रतिभा प्रोत्साहन मंच मध्यप्रदेश, जिला-नीमच द्वारा पक्षी बचाओं अभियान अंतर्गत भीषण गर्मी में पक्षियों के प्यासे कंठों की प्यास बुझाने की दृष्टि से पेयजल हेतु मिट्टी के जलपात्र (सकोरा) लगाने हेतु वितरित किए गए।सर्वांगीण विकास की शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी विद्या भारती की ग्रामीण इकाई टिलाखेड़ा प्रताप ग्राम शिक्षण समिति ग्राम भारती मल्हारगढ़ अंतर्गत संचालित सरस्वती शिशु मंदिरों के मल्हारगढ़ जिले के सात दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग सरस्वती शिशु मन्दिर बूढ़ा में वर्ग के समापन में अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला संघ संचालक दशरथसिंह झाला मंदसौर, ग्राम भारती मल्हारगढ़ अध्यक्ष, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र भारद्वाज पिपलिया मंडी, वर्ग महाप्रबंधक पुरुषोत्तम मोड बूढ़ा, ग्रामीण प्रतिभा प्रोत्साहन मंच मध्यप्रदेश प्रदेशाध्यक्ष दिलीप पाटीदार जावी ने वर्ग में मल्हारगढ़ जिले के 22 विद्यालय के 43 आचार्य - दीदीयों (शिक्षार्थियों) एवं उपस्थित समाजसेवियों व गणमान्यजन को मिट्टी के जलपात्र (सकोरे) वितरण किए। पक्षी बचाओं अभियान के सकोरा वितरण में नीमच तहसील संयोजक धीरज बैरागी नेवड़, सह - संयोजक गोपाल नायक सरवानिया बोर, समाजसेवी राजमल बैरागी सरवानिया बोर, किशोर खाती नेवड़, ग्राम भारती मल्हारगढ़ जिला प्रमुख शंभूलाल धनगर सहित संकुल प्रमुख, प्रधानाचार्य व अन्य का सराहनीय योगदान रहा। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी हेमंत गुप्ता  द्वरा दी गई।

 

Top