logo

मुनिश्री ससंघ का हुआ सिंगोली नगर में भव्य मंगल प्रवेश

मुनिश्री संयत सागर जी महाराज ने की मंगल अगवानी

सिंगोली(माधवीराजे)।सिंगोली नगर में आचार्य श्री सुमतिसागर जी महाराज व वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमानसागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री वैराग्यसागर जी महाराज व मुनिश्री सुप्रभसागर जी महाराज का मंगल प्रवेश 6 जून गुरुवार को प्रातःकाल हुआ।नगर में पहले से विराजमान आचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री संयतसागर जी महाराज व मुनिश्री ससंघ का मंगल मिलन हुआ।मुनिश्री ससंघ के नगर प्रवेश के दौरान जगह-जगह प्राद प्रक्षालन व आरती समाजजनों द्वारा उतारी गई।मुनिश्री ससंघ नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मन्दिरजी पहुंचे जहाँ पर भगवान के दर्शन किए उसके बाद मुनिश्री ससंघ के मंगल प्रवचन हुए।धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनिश्री वैराग्यसागर जी महाराज ने कहा कि साधक के अपने जीवन की साधना की पूर्णाहुति सल्लेखना व्रत के द्वारा होती है।आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज ने अधिक उम्र में दीक्षा लेकर भी अन्त में समाधि मरण कर संयम रुपी मंदिर पर स्वर्ण कलश चढाया था।जैन दर्शन ही एक मात्र वह दर्शन है जिसमें मृत्यु को भी महोत्सव के रुप में मनाया जाता है वहीं मुनिश्री सुप्रभसागर जी महाराज ने भी कहा कि राजस्थान के राणोली में जन्मे भुलामल जी ने बनारस में रहकर संस्कृत का अध्ययन करके संस्कृत के महान ग्रंथो की रचना कर साहित्य के क्षैत्र में बहुमूल्य योगदान दिया तथा आचार्य श्री विद्यासागर जी को दीक्षा देकर जैन जगत को एक अनमोल रत्न प्रदान किया।मुनिश्री संयतसागर जी महाराज ने कहा कि वर्तमान में दिगम्बर श्रमण परम्परा की तीन धाराएं चल रही है और आज सिंगोली में तीनों ही धारा के सन्त विराजमान हैं व रत्नत्रय की अविरल धारा बहा रहे हैं।प्रवचन के पहले मंगलाचरण रिंकल ठोला लाम्बाखोह ने किया जबकि मुनिश्री ससंघ का प्राद प्रक्षालन करने का सौभाग्य समाजजनों को मिला।शास्त्र दान का सौभाग्य आसपास के नगरों से पधारी महिलाओं को मिला।समाज के पारस जैन ने बताया कि मुनिश्री सुप्रभसागर जी महाराज का 2023 का चातुर्मास सिंगोली नगर में हुआ था।मुनिश्री मेवाड़ प्रान्त के आसपास के नगरों में धर्म प्रभावना करते हुए सिंगोली नगर में चौथी बार पधारे हैं।मुनिश्री ससंघ के सानिध्य में आगामी 8 व 9 जून को धनगॉंव में नवनिर्मित भव्य आदिनाथ दिगम्बर जैन सन्त नीलय का लोकार्पण होने जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहेंगे।

Top