logo

बस की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत, नयागांव पुलिस मौके पर

नीमच। जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले नयागांव से जावद के बीच एक सड़क हादसा घटित हुवा है जहां बस की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नयागांव चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतिका के शव को जावद अस्पताल पहुंचाया गया,जहा पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा जाएगा, घटना गुरूवार दोपहर करीब 1 से 1.30 बजे के लगभग जावद से नयागांव के बीच की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि, महिला बस क्रमांक आरजे 09 पिसी 2025 की चपटे में आ गई,और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि, उक्त मृतिका महिला का नाम मंगली बाई है,और वह जावद के ग्राम अठाना की निवासी है।

Top