logo

जिला स्तरीय शालेय सुब्रतो मुर्खजी फुटबाल प्रतियोगिता सम्पन्न

नीमच। 68 वी शालेय खेलकुद प्रतियोगिता 2024-25 अंतर्गत जिला स्तरीय शालेय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 6 जून 2024 गुरुवार को स्थानीय नोडल विद्यालय शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.2 नीमच में जिला शिक्षा अधिकारी सी.के.शर्मा के निर्देशन में किया गया।प्रतियोगिता के सह संयोजक भरत सिंह कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता 15 एंव 17 वर्ष बालक वर्ग एवं 17 वर्ष बालिका वर्ग में आयोजित की गई । 15 वर्ष बालक वर्ग फाईनल मुकाबला ज्ञानोदय विद्यालय नीमच एंव क्रेटिव माईन्ड विद्यालय नीमच के बीच खेला गया जिसमें ज्ञानोदय विद्यालय कनावटी नीमच की टीम 3-0 से विजय रही। । 17 वर्ष बालक वर्ग फाईनल मुकाबला ज्ञानोदय विद्यालय कनावटी नीमच एंव क्रेटिव माईन्ड विद्यालय नीमच के बीच खेला गया जिसमें ज्ञानोदय विद्यालय नीमच की टीम 3-0 से विजय रही। 17 वर्ष बालिका वर्ग में शा.क.उ.मा.वि. कुकडेश्वर की टीम को वॉक ओवर द्वारा विजय रही।जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे विजेता होने पर ज्ञानोदय विद्यालय कनावटी नीमच एवं शा.क.उ.मा.वि. कुकडेश्वर विद्यालय नीमच की टीम मन्दसौर में आयोजित होने वाली उज्जैन संभाग स्तरीय शालेय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता में नीमच जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। इस अवसर पर प्राचार्य राधेश्याम धाकड़, सह संयोजक भरत सिंह कुमावत, जिला क्रीड़ा अधिकारी नीमच श्रीमती सावित्री मालवीय, व्यायाम शिक्षक अजय नागोरी, रूपेश मांदले, रेखा कुमावत, पप्पू जोशी ,राम मनोहर अहीर ,मयंक सैनी,उपस्थित रहे।

Top