नीमच। भारतीय किसान संघ जिला नीमच की तहसील जीरन का तहसील स्तरीय सम्मेलन देवनारायण मंदिर कराडिया महाराज पर संभाग उपाध्यक्ष राधेश्याम धनगर,जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र धाकड़ जिला कोषाध्यक्ष निलेश पाटीदार की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सम्मेलन में विशेष अतिथि के रूप में मधु बापू मंचासीन थे जिसमें जीरन की नवीन तहसील कार्यकारिणी का गठन हुआ। तहसील सम्मेलन का शुभारंभ भगवान बलराम के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ । उसके पश्चात जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र धाकड़ ने स्वागत उद्बोधन दिया। संभागीय उपाध्यक्ष श्री धनगर ने भारतीय किसान संघ की रीति नीति के विषय में जानकारी दी । जिला कोषाध्यक्ष निलेश पाटीदार ने अपने उद्बोधन में बताया कि भारतीय किसान संघ हमेशा से किसानों के लिए किसानों के हित में राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए कार्य कर रहा है, अभी वर्तमान में भारतीय किसान संघ की सदस्यता अभियान चल रहा है और लगभग पूर्णता की ओर है नीमच जिले में भी लगभग 19000 सदस्य बन चुके हैं गांव समितियो का गठन चल रहा है । इसी कड़ी में तहसील कार्यकारिणी का गठन भी शुरू हो गया है आज जीरन तहसील कार्यकारिणी का गठन किया जाना है संभाग उपाध्यक्ष श्री धनगर ने जीरन कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू की एवं निर्वाचन अधिकारी राम गोपाल धाकड़ जिला जैविक प्रमुख को नियुक्त किया।उसके पश्चात निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ की जिसमें जीरन तहसील के अध्यक्ष पद पर दौलत राम पाटीदार कराडिया महाराज ,तहसील मंत्री के रूप में नरेंद्र सिंह तोमर केरी ,उपाध्यक्ष राजमल पाटीदार राबड़िया, उपाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा सोनियाना ,सह मंत्री जीवन गुर्जर अरनिया बोराना, युवा वाहिनी संयोजक नरेंद्र धनगर कराडिया महाराज, कार्यकारिणी सदस्य रामप्रसाद धनगर, सज्जन सिंह ,दिनेश पाटीदार राबड़िया, मूलचंद धनगर कुचड़ोद , मुकेश पाटीदार पीठ निर्वाचित हुए। सम्मेलन का संचालन तहसील के जीवन गुर्जर ने किया ।सम्मेलन में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष जमनालाल पाटीदार जिला कार्यकारिणी सदस्य दिनेश पाटीदार ,महेंद्र सिंह राणावत बद्री लाल पाटीदार कैलाश पाटीदार तहसील अध्यक्ष नीमच सहित अन्य किसान बंधु उपस्थित थे।