नीमच। नीमच में विगत 28 मई को ज्ञानोदय स्विमिंग पूल में तैराकी संघ द्वारा जिला स्तरीय तेराकी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था इस प्रतियोगिता में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए करीब 33 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिनका सम्मान समारोह नगर पालिका के तरण पुष्कर स्विमिंग पूल पर आयोजित किया गया इस दौरान मौजूद अतिथियों और तैराकी संघ के सदस्यों द्वारा चयनित खिलाड़ियों को मेडल और प्रशंसी पत्र देकर उनका सम्मान करते हुए आगामी प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष अशोक मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 मई को ज्ञानोदय स्विमिंग पूल में जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था इस प्रतियोगिता में 52 वी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए करीब 33 अलग-अलग आयु वर्ग के खिलाड़ियों का चयन किया गया है जो आगामी 10 जून से 13 जून को ग्वालियर में होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे उन चयनित खिलाड़ियों का मेडल और प्रशंसी पत्र देकर सम्मान किया गया है साथ ही आगामी दिनों में ग्वालियर में होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की गई है इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती चोपड़ा,नीमच तैराकी संघ के सदस्य अशोक मोदी विष्णु मोदी शरद जैन दिलीप डूंगरवाल तरुण ओझा सहित अन्य मौजूद रहे।