logo

शनि अमावस्या के अवसर पर शनि मंदिरों पर लगा भक्तों का तांता, हुवे धार्मिक आयोजन

नीमच। शनि अमावस्या के अवसर पर गुरुवार को शहर सहित अंचल के शनि मंदिरो पर न्याय के देवता भगवान शनिदेव का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान शनि मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली और दिन भर विभिन्न धार्मिक आयोजन भी हुवे। शनि अमावस्या को लेकर शहर के कमल चौक के समीप स्थित शनि मंदिर पर प्रातः हवन एवं भगवान शनिदेव का विशेष श्रृंगार कर महाआरती की गई,दोपहर में विशाल भंडारे का आयोजन यहां किया गया और देर शाम भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। इसी प्रकार घंटाघर के समीप स्थित प्राचीन शनि मंदिर पर शनि महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया शाम 6:30 बजे यहां भव्य आरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी हुवा। इसी तरह कलेक्टर चौराहा स्थित शनि मंदिर पर न्याय कर्म के देवता न्यायाधीश पति भगवान शनि देव जी का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया जिसके अंतर्गत भगवान शनि देव का अलौकिक दरबार यहां सजाया गया है प्रातः 8:00 बजे हवन शांति पाठ एवं पूजन किया गया दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक भंडारे का आयोजन हुवा, शाम 7:00 बजे इत्र वर्षा 108 दीपक की महा आरती और 56 भोग के बाद रात्रि 8:00 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन यहां किया गया।

Top