नीमच। बीते कल गुरूवार शाम को मनासा कृषि उपजमंडी में उपज चोरी के आरोप में पकड़े गए एक व्यक्ति का कुछ लोगों ने मिलकर मुंडन करा दिया साथ ही आधी मुछ भी काट दी ओर घटना का वीडियो बनाकर वायरल भी किया गया।मानवाधिकार के इस हनन ओर वायर वीडियो के बाद मनासा पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुवे करीब 9 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया और वैद्यानिक कार्यवाही भी की गई।जानकारी के अनुसार गुरूवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियों वायरल हुआ,जो मनासा नगर का था। इस वीडियों में कुछ लोगों द्वारा नाई की मदद से एक व्यक्ति का मुंडन कराया जा रहा था। विडियों में बैठे व्यक्ति का मुंह मायूस नजर आ रहा था, लेकिन उसका मुंडन कराने वाले लोग हसि ठिठोली कर रहे थे।बताया जा रहा है कि उक्त पीड़ित व्यक्ति का नाम मांगीलाल पिता काशीलाल धाकड़ निवासी ग्राम बरखेड़ा है, जिसे चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने पकड़ा था इसके बाद इसका मुंडन कर दिया। बाद में पीड़ित व्यक्ति थाने पहुंचा, और उसकी शिकायत पर मंडी व्यापारी, नाई और वीडियों बनाने वाले सहित कुल 9 लोगों पर पुलिस ने धारा- 294,147 एवं 355 के तहत प्रकरण दर्ज किया, और मामले की जांच शुरू की।बतादे की यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मनासा एसडीओंपी विमलेश उइके को मामले में सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे उक्त निर्देश के पालन में पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया और संबंधित आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई।