जीरन। हर्कियाखाल बालाजी मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है। रविवार और सोमवार की रात अज्ञात चोर ने मंदिर के दानपात्र से हजारों रुपए चुरा ले गए। चोरी की वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है सीसीटीवी में दिखाई दे रहा कि दो नकाबपोश चोर बेखोफ होकर मंदिर में घुस कर चोरी कर रहे है। करीब 1.30 बजे दो नकाबपोश चोर हाथ में हथियार के साथ मंदिर में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह 5.30 पर पता चली चोरी की घटना चोरी की खबर सुबह 5:30 बजे मंदिर का दरवाजा खोलने पर पुजारी को पता लगी। पुजारी ने बताया कि दरवाजे के दो मजबूत ताले टूटे हुए थे। जिसके बाद मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज चेक करने पर सारी घटना सामने आई मंदिर के पुजारी ने बताया कि दान-पात्र में लगभग 3 माह की दान राशि थी। भगवान के गहने और सामान भी चोर उठा ले गए। सुबह मंदिर के ताले टूटे दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जल्द ही गिरफ्तार होंगे चोर हर्कियाखाल चौकी प्रभारी रामपाल राठौर ने बताया कि रविवार की रात मंदिर पर चोरी की घटना हुई है। मंदिर पुजारी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है मंदिर में लगे CCTV में दिखाई दे रहे चोरों की तलाश में पुलिस टीम रवाना कर दी है जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।