नीमच। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत नीमच जिले में कलेक्टर दिनेश जैन के नेतृत्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुरु प्रसाद के मार्गदर्शन में सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायत में जल संरक्षण के कार्यों के साथ-साद वृक्षारोपण की तैयारी भी प्रारंभ हो गई है । इसी कार्यक्रम में आज 8 जून को जिला पंचायत परिसर में सज्जन सिंह चौहान अध्यक्ष जिला पंचायत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी गुरु प्रसाद की उपस्थिति में स्प्रिंग वुड एकेडमी के एनसीसी कैडेट्स के सहयोग से 150 पौधे रोपने की तैयारी प्रारंभ की गई है इसके तहत 150 गड्ढे खोदे गए और नीम, चम्पा आंवला के 60 पौधे भी रोपित किए गए । इस अवसर पर पीजी कॉलेज इंचार्ज एनसीसी के डाॅ महेन्द्र शर्मा, स्प्रिंगवुड स्कूल एनसीसी इंचार्ज कुलदीप सिंह, एनसीसी कैडेट्स व जिला पंचायत का स्टाफ भी उपस्थित रहा ।