पीडीएफ फाइल भेजकर कर रहे हैं मोबाइल हैक
सिंगोली(माधवीराजे)।इन दिनों नीमच और सिंगोली क्षैत्र में सायबर ठग सक्रिय होकर मोबाइल फोन हैक करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से पीडीएफ फाइल भेजकर नया तरीका इजाद करते हुए लोगों को चूना लगाने का प्रयास कर रहे हैं जिसकी शुरूआत हुई 06 जून गुरुवार को जिसमें नीमच शहर में कांग्रेस नेता पंडित विमल शर्मा द्वारा संचालित व्हाट्सएप ग्रुप नीमच टाईम्स से।इस ग्रुप में एक पीडीएफ फाइल भेजी गई जिसे खोलने पर कई लोगों के मोबाइल फोन हैक कर दिए गए और हैक किये गए मोबाइल नंबर का उपयोग करते हुए सायबर ठगों द्वारा पीडीएफ फाइल को ग्रुप के अन्य सदस्यों को भी भेजी गई जिसे खोलने पर ग्रुप के कई सदस्यों के मोबाइल फोन हैक हो गए थे वहीं सायबर ठगों की यह तकनीक अब नीमच से सिंगोली तक आ पहुँची है जिसमें पिछले तीन दिनों से अलग अलग व्हाट्सएप ग्रुपों में ऐसी पीडीएफ फाइल ग्रुप से जुड़े अन्य लोगों को व्यक्तिशः भेजी गई जिसे ओपन करने पर सिंगोली में भी कई लोगों के मोबाइल फोन हैकर्स द्वारा हैक कर लिए गए हैं।मोबाइल फोन हैकर्स का शिकार हुए लोगों का कहना है कि ग्रुप से जुड़े एक सदस्य का मोबाइल हैक करने के बाद हैक किये गए मोबाइल नंबर का उपयोग करते हुए सम्बंधित ग्रुप के नाम से अंग्रेजी भाषा में लिखे एपीके पीडीएफ फाइल को खोलते ही मोबाइल नंबर पर हैकर्स का नियंत्रण हो गया और हैक किये गए मोबाइल नंबर का दुरुपयोग किया जा रहा है।हाँलांकि अभी तक आर्थिक नुकसान के समाचार तो नहीं मिले हैं लेकिन हैक किये गए मोबाइल फोन पर हैकर्स का नियंत्रण हो जाने की वजह से मोबाइल फोन का मालिक अपने ही मोबाइल का उपयोग करने में असमर्थ हो रहे हैं।नीमच जिले में सक्रिय हो रहे मोबाइल हैकर्स के खिलाफ पुलिस के सायबर सेल को तुरंत कार्यवाही करना चाहिए अन्यथा लोगों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।जनहित में मालवदर्शन की ओर से सुझाव है कि अपने मोबाइल फोन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बिना सोचे समझे किसी भी अविश्वसनीय पीडीएफ फाइल पर क्लिक नहीं करें।